Apple ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. हर साल की तरह, इस बार भी नई सीरीज के आने के साथ-साथ iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. यह समय उन लोगों के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है, जो लंबे समय से नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे थे. आइए जानते हैं अब iPhone 15, 14 और 13 की नई कीमतें और उनके साथ मिलने वाले ऑफर्स.
#iphone16 #iphone16plus #iphone15 #iphone14 #iphone13 #iphone16Review #iphone16price
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.121~